जालंधर। बीएमसी चौक के निकट स्थित इमिग्रेशन कंसल्टैंट विनय हरी के दो मंजिला ऑफिस में रविवार देर रात आग लग गई। हालांकि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं बताते हैं कि इस अग्निकांड में करीब ढाई करोड़ का नुक्सान हुआ है। इमिग्रेशन कंसल्टैंट विनय हरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार होने के कारण उनका दफ्तर आज बंद था। देर रात चौकीदार का फोन आया कि उनके ऑफिस में आग लग गई है और अंदर से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंच कंसल्टैंट ने फायर कर्मियों की मदद से ऑफिस के शटर खुलवाए तो अंदर आग ने भयंकर रूप धारण कर रखा था। इसके बाद फायर ऑफिसर ने एक के बाद एक आठ गाड़ियां मौके पर पानी वाली मंगवाईं तो दो गाड़ियां कैमिकल फॉम की मंगवाई गई।
इस दौरान आग इस कदर दूसरी मंजिल तथा विनय हरी के पीछे वाले दफ्तर में भी जा पहुंची। आग को काबू में न आता देख फायर ब्रिगेड ने फिर से पानी की चार और कैमिकल फॉम की एक गाड़ी बुलवाई। उधर देर रात करीब 1 बजे तक फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा चुका था इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका था और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे। इस संबंध में जब इमिग्रेशन कंसल्टैंट विनय हरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में उनके दफ्तर के बीच से 25 कंप्यूटर एप्पल कंपनी के, आधा दर्जन के करीब एलईडी, फ्रिज तथा अन्य सामान के साथ-साथ ग्राहकों के पासपोर्ट और फाइलों के अलावा और भी दफ्तर का कामकाजी सामान अग्नि की भेंट चढ़ गया।
हालांकि उनके मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करीब ढाई करोड़ का सामान जलकर स्वाहा हो गया है जबकि आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद हिसाब-किताब करने के बाद ही बताया जा सकता है कि इस अग्निकांड में कितना नुक्सान हुआ है। उधर देर रात फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई थी।