गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को मंडियों में आने ना दी जाये कोई परेशानी- DC

33
0

अमृतसर: डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने आज यह सुनिश्चित करने के लिए कि अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद के दौरान किसानों को कोई समस्या न हो और गेहूं की खरीद पर बारिश के प्रभाव का जायजा लेने के लिए भक्तांवाला का दौरा किया। बाज़ारों का दौरा किया। इसके अलावा उनके आदेश पर सभी एसडीएम ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों और खेतों का दौरा कर बारिश से गेहूं पर पड़े असर का जायजा लिया. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसानों को मंडियों में कोई दिक्कत नहीं आएगी, बशर्ते वे गेहूं सुखाकर लाएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल गेहूं की आवक धीमी है और पिछले दिनों हुई बारिश से कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गेहूं की कटाई में एक-दो दिन की देरी हो गयी है. इसके अलावा अनाज में नमी बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले की 18 मंडियों में कुल 3590 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 1409 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

उपायुक्त ने अधिकारियों को गेहूं खरीद में तेजी लाने के आदेश दिए और किसानों से अपील की कि वे मंडियों में सूखा गेहूं ही लेकर आएं, ताकि उन्हें मंडी में खरीद के लिए इंतजार न करना पड़े। इस अवसर पर उपायुक्त जिला मंडी अधिकारी एस. उन्होंने अमनदीप सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सभी अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में साफ-सफाई, छाया, बिजली आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल आदि आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 12 प्रतिशत से अधिक नमी वाली गेहूं की ट्रॉलियों को जिले की अनाज मंडियों में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। उपायुक्त ने किसानों से भी अपील की है कि वे रात के समय गेहूं की कटाई न करें ताकि नमी के कारण फसल बेचने में कोई परेशानी न हो. उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे गेहूं के दानों में आग न लगाएं बल्कि उसका भूसा बनाकर पशुओं के चारे में उपयोग करें। इसके अलावा बचे हुए कचरे को जमीन में मिलाकर खाद के रूप में उपयोग करना चाहिए। गेहूं का भूसा जलाने से मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव वहीं पड़ता है, जहां पर्यावरण प्रदूषित होता है।