भयानक सड़क हादसे से 2 घरों में छाया मातम, युवकों को यूं खींच ले गई मौ/त

55
0

दीनानगर : दीनानगर विधान सभा हलके के अधीन आते गांव करवाल के दो युवकों की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण हुए बड़े सड़क हादसे में मौत होने का समाचार मिला है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पुत्र परषोतम लाल और लवप्रीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह दोनों निवासी करवाल जो अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी 06एन 5930 पर सवार होकर गुरदासपुर वाली साइड से पंडोरी रोड पर जा रहे थे।

जब ये मोटरसाइकिल सवार गांव लखनपाल के मोड़ के पास पहुंचे तो अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। मोटरसाइकिल की यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई। भयानक हादसे के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर इन युवकों को सिविल अस्पताल गुरदासपुर पहुंचाया। जहां इन युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आपको यह भी बता दें कि मृतक युवक संदीप कुमार अपने पीछे पत्नी सहित 2 पांच वर्षीय जुड़वां बेटे और 1 बेटी को छोड़ गया है, जबकि दूसरा मृतक युवक लवप्रीत सिंह अभी कुंवारा था। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर पाई जा रही है।