पंजाब में नहीं थम रही गौ तस्करी, गऊओं सहित ट्रक चालक गिरफ्तार

69
0

लुधियाना :  थाना मेहरबान की पुलिस ने अवैध रूप से गाय को ट्रक में भरकर लेकर जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंधी थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को गांव भूतगढ़ के रहने वाले बलदेव सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके गांव में एक ट्रक में गाय भर कर ट्रक चालक कहीं लेकर जा रहा है, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर ट्रक को कब्जे में लेकर उसमें से 12 गाय को बरामद किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका एक साथी हरपाल सिंह मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।