जालंधर में कारोबारी के घर मचा हड़कंप, तस्वीर आपको भी कर देगी हैरान

127
0

जालंधर : वडाला चौक के नजदीक पार्श इलाके में एक कारोबारी के घर से जंगली छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया। घर वालों ने तुरंत जंगलात विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद जंगली छिपकली पकड़ कर डिब्बे में बंद करके जंगलों में छोड़ दी गई।

वन अधिकार जसवंत सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने जालंधर रेंज की टीम को मौके पर भेजा। घरवालों की माने तो करीब 6 दिन पहले भी उनके घर में यही जंगली छिपकली घुस गई थी, लेकिन खुद ही बाहर निकल गई थी, लेकिन अब काफी घंटों से वह घर में घूम रही थी। जंगलात विभाग ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद जंगली छिपकली को काबू कर लिया और फिर होशियारपुर के जंगलों में छोड़ दिया।