जालंधरः जालंधर में हो रही बारिश के बाद जालंधर स्मार्ट सिटी की तस्वीर निकलकर सामने आई है। दरअसल, गत रात हुई बारिश से दामोरिया पुल के नीचे काफी पानी भर गया और रास्ता भी बंद कर दिया गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे बच्चे अपनी जान को खतरे में डालकर पानी में कूद रहे हैं, जिस वजह से बड़ा हादसा भी हो सकता है, लेकिन प्रशासन का कुछ नजर नहीं आ रहा। बड़ी बात यह है कि बारिश का अभी सिलसिला शुरू ही हुआ है कि नगर निगम की पोल खुलकर सामने आ गई है।


