डेरा सचखंड बल्लां और सुशील रिंकू को लेकर चन्नी ने कह दी ये बात, पढ़ें…

78
0

पंजाब डेस्कः जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी  वेस्ट हल्के में बूथ की चेकिंग करने पहुंचे हुए है।  चन्नी का कहना है कि बूथ पर कब्जा किया जा रहा है इसलिए वह खुद हरेक बूथ पर जा रहे हैं।  इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए चन्नी ने आम आदमी पार्टी और भाजपा उम्मीदावर सुशील रिंकू पर गलत और झूठा प्रचार करने के आरोप लगाए है।

चन्नी ने आरोप लगाते कहा कि रिंकू ने गलत अफवाह फैलाई कि उन्हें डेरा सचखंड बल्लां  का समर्थन किया। चन्नी ने कहा कि ऐसा करके रिंकू ने डेरा बल्ला को बदनाम करने की कोशिश की है।  बता दें कि   डेरा बल्ला के नाम पर फेक पोस्टर रिलीज हुई थी,  जहां पर कहा गया था कि डेरा बल्ला सुशील रिंकु का समर्थन करता है। हालांकि डेरा बल्ला की ओर से बाद में प्रेस नोट रिलीज कर इस बात का खंडन किया गया था। साथ ही चन्नी ने कहा कि वह डेरे के बाबा जी का तह दिल से धन्यवाद करते है कि उन्होंने तुरंत उक्त बात का खंडन किया।