केदारनाथ की ही तरह अन्य धार्मिक स्थलों पर भी वीडियो या रील बनाने वाली प्रजाति पर प्रतिबंध लगना चाहिए। भक्ति की जगह अपनी व्यक्तिगत मौज-मस्ती के करतब दिखाना, अपने कृत्यों से रोमांस की जगह जैसा उसे बना देना शोभनीय नहीं है। इसपर कड़ा प्रतिबंध लगना चाहिए।
जबसे हमारे देश के धार्मिक स्थलों तक आम जनों की आसान पहुँच हो गई है आस्था और भक्ति फ़ैशन की चीज़ बन गई है कुछ लोगों के लिए।
धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बचाये रखने के लिए यह सख़्ती अतिआवश्यक है।