Punjab : कवि सुरजीत पातर के परिवार को एक और सदमा, जानें अब किसका हुआ निधन

58
0

लुधियाना : हाल ही में प्रसिद्ध कवि डा. सुरजीत पातर के निधन के बाद परिवार को एक और सदमा लगा है। बताया जा रहा है कि अब पातर के छोटे भाई उपकार सिंह की पत्नी दविंद्र कौर का निधन हो गया है। दविंद्र कौर किडनी की बीमारी से पीड़ित थी और कनाडा से दिल्ली आई हुई थीं, जहां उनका निधन हो गया है। वहीं दविंद्र कौर की मौत की खबर के बाद पूरा परिवार एक बार फिर से सदमे में है।

जिक्रयोग्य है कि हाल ही में पंजाब के प्रसिद्ध कवि डॉ. सुरजीत पातर का देहांत हो गया था। उनकी मौत की खबर से साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। वहीं अब परिवार में एक और मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है।