दुबई से आए युवक के साथ जालंधर में घटा हादसा! सोचा न था ऐसे आएगी मौ/त

37
0

जालंधर : किशनपुरा चौक से दोआबा चौक जाने वाली सड़क पर स्थित कमल अस्पताल के पास बने स्पीड ब्रेकर से एक्टिवा चालक का संतुलन बिगड़ने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी दिलबाग नगर के रूप में हुई है। वह दुबई से लौटा था।

थाना नंबर 8 के ए.एस.आई. संजय कुमार ने बताया कि प्रदीप सिंह किसी काम से एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था। जैसे ही वह कमल अस्पताल के पास पहुंचा तो एक्टिवा की स्पीड तेज होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक्टिवा सहित घिसटता चला गया। सिर में चोट लगने से प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राहगीरों ने इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी जिसके बाद ए.एस.आई. संजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने सिविल अस्पताल से प्रदीप सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया था। पुलिस ने प्रदीप सिंह की पत्नी के बयानों पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।