Allu Arjun ने खुद गलती से लीक कर दिया ‘पुष्पा 2’ का धांसू डायलॉग, जानें क्या है इसका मतलब?

allu-arjun-by-mistake-leaked-itself

129
0

Allu Arjun mistakenly reveals Pushpa 2 dialogue: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच सुपरस्टार ने गलती से अपनी आने वाली फिल्म का एक डायलॉग खुद लीक कर दिया। जो सोशल मीडिया पर आते ही छाने लगा है। यहां देखें वीडियो।

Allu Arjun mistakenly reveals Pushpa 2 dialogue: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट की बंपर सक्सेस के बाद से ही दर्शकों को दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक सुकुमार की मूवी पुष्पा 2 का पहले ही निर्माताओं ने एक धांसू टीजर जारी कर दिया है। जिसके बाद से ही इस फिल्म के अगले पार्ट को लेकर फैंस का उत्साह सांतवे आसमान पर पहुंच गया है। इस बीच सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने कुछ ऐसा कर दिया है कि फैंस हैरान हो चुके हैं। Also Read – Baby सक्सेस बैश में डैशिंग बनकर पहुंचे Allu Arjun, ‘पुष्पा 2’ स्टार की एक-एक तस्वीर पर हारा फीमेल फैंस ने दिल

अल्लू अर्जुन ने लीक कर दिया पुष्पा 2 का धांसू डायलॉग

बीते दिनों सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आनंद देवरकोंडा की हालिया रिलीज मूवी बेबी के सक्सेस बैश में पहुंचे थे। विजय देवरकोंडा के भाई आनंद की इस मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म के सफल होते ही निर्माताओं ने एक ग्रैंड सक्सेस पार्टी रखी। इस महफिल की चकाचौंध बढ़ाने के लिए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी पहुंचे थे। यहां अल्लू अर्जुन ने मीडिया से भी बात की। इस दौरान फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन ने गलती से अपनी अपकमिंग मूवी पुष्पा 2 के एक डायलॉग का खुलासा कर दिया। एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बातों ही बातों में कहा, ‘इदंता जरीगेदी ओकेटा रूले मीधा जरुगुथांधाधी, पुष्पा गाडी रूल’ जिसका ट्रांसलेट करने पर अनुवाद कुछ इस तरह का होता है- ये सब इसी नियम पर होता है। पुष्पा का नियम Also Read – Ram Charan की पत्नी उपासना के बर्थडे पर अल्लू अर्जुन की बीवी ने शेयर की क्यूट तस्वीर, वायरल हो गई फोटो