16 नवंबर से शुरू होगी Amritsar से Shimla के लिए हवाई सेवा

49
0

अमृतसर : अमृतसर से शिमला के लिए 16 नवंबर से उड़ान सेवा शुरू होगी। जिसमें, एक तरफ का किराया 1919 रुपए निर्धारित किया गया है। ‘उड़ान योजना’ के तहत किराए पर सरकार 50 प्रतिशत सबसिडी दे रही है। इस उड़ान सेवा के शुरू होने से यात्री एक घंटे में अमृतसर से शिमला पहुंच पाएंगे। इससे पर्यटन उद्योग को फायदा मिलने की उम्मीद है। यह उड़ान सेवा प्रत्येक मंगलवार, वीरवार और शनिवार को होगी।

शिमला से अमृतसर के लिए सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरेगी, जो सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से शिमला के लिए सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर उड़ान होगी और शिमला में सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे और आने-जाने समय की बचत होगी। प्रदेश में विंटर टूरिस्ट सीजन शुरू हो गया है। पहाड़ों पर जैसे ही ज्यादा बर्फबारी होगी, उसके बाद अधिक संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करेंगे।