पंजाब के लोगों के लिए जारी हुई Advisory, Peak Time आने से पहले करें बचाव

46
0

पंजाब डेस्कः गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के लोगों को मच्छरों और मक्खियों से फैलने वाली बीमारियों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। खास तौर पर हर साल लोगों के लिए बड़ी सेहत समस्याओं का कारण बनते मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी है और लोगों को इन बीमारियों के फैलने के कारण और इससे बचाव करने के तरीके बताने शुरू कर दिए है। वैसे तो डेंगू के मलेरिया के फैलने का पीक समय जून  से सितंबर तक माना जाता है पर गर्मी बढ़ने से अक्सर मक्खियां और मच्छर लोगों के लिए सिरर्दद बनते है। इसके लिए सेहत विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह अब से ही जागरूक रहे। पिछले साल के दौरान राज्य में डेंगू सैंकड़ों लोगों को अपनी चपेट में लेता रहा है।

मलेरिया रोग के लक्षण

मलेरिया के लक्षण मादा मच्छरों के काटने के 6-8 दिन बाद शुरू हो सकते हैं।

– ठंड लगकर बुखार का आना और बुखार के ठीक होने पर पसीने का आना।