पंजाब में AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, होशियारपुर और आनंदपुर सीट पर उम्मीदवार किए घोषित

59
0

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब (Punjab) की दो सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किए। बता दें पार्टी ने आनंदपुर साहिब से मालविंदर सिंह कंग और होशियारपुर (Hoshiarpur) से राजकुमार चब्बेवाल को टिकट दिया है।

  • पंजाब के लिए AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट
  • होशियारपुर और आनंदपुर सीट पर उम्मीदवार किए घोषित
  • पार्टी ने राज्य के मौजूदा विधायक और मंत्रियों को मौका दिया

AAP ने पहली लिस्ट में उतारे अपने 8 उम्मीदवार

आपको बता दें इससे पहले आप ने पंजाब में एक सूची जारी की थी। इस लिस्ट में आठ प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया था। पार्टी ने राज्य के मौजूदा विधायक और मंत्रियों को मौका दिया। दिल्ली की तरह पंजाब में आप ने अधिकांश विधायकों को टिकट दिया है। अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खडूर से लालजीत सिंह भुल्लर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़िया, संगरूर से गुरमीत सिंह मीत और पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह को उतारा है।