पटियाला : नाभा ब्लॉक के गांव मंडोर में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया। जब पंचायत की जमीन की बोली को लेकर एससी समुदाय के ग्रामीण पुलिस प्रशासन से उलझ गए. एससी समुदाय ने पुलिस पार्टी पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। आंख में ईंट लगने से नाभा कोतवाली प्रभारी हैरी बोपाराय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पटियाला ले जाया गया।
पुलिस दल द्वारा मंडोर गांव को पुलिस छावनी में स्थानांतरित कर दिया गया। यह विवाद पंचायती जमीन के एससी समुदाय द्वारा 88 बीघे जमीन की बोली लगाने को लेकर सामने आया है। एससी समुदाय के लोगों की मांग थी कि बोली पिछली बोली से कम होनी चाहिए और गांव मडोर के एससी समुदाय द्वारा 88 बीघे जमीन की बोली लगाने के बाद गांव के कुछ लोग जमीन पर तंबू लगाकर बैठ गए। जब पुलिस प्रशासन ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो वे उन पर हमला करते नजर आए।