Sukhbir Badal ने बीबी Hargobind Kaur को पार्टी की महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त होने पर दी बधाई

sukhbir-badal-in-party-of-bibi-hargobind-kaur

102
0

चंडीगढ़ : पंजाब आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष बीबी हरगोबिंद कौर अपने साथियों सहित अकाली दल में शामिल हो गई है। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर उनका अकाली दल में तहे दिल से स्वागत किया। साथ ही उन्हें इस्त्री अकाली दल  का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई दी।

सुखबीर बादल ने कहा, पिछले तीन दशकों से अपने सहयोगियों   के कल्याण के लिए बीबी जी का संघर्ष और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में पार्टी का महिला आधार और मजबूत होगा। मैं बीबी हरगोबिंद जी के समर्थन में चंडीगढ़ में पार्टी कार्यालय में हजारों की संख्या में आने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं। मैं बीबी जी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी आंगनवाड़ी बहनों की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा।