Kapurthala: मॉडर्न जेल में गैंगवार में गई थी कैदी की जान, पुलिस ने 23 कैदी-हवालाती पर दर्ज किया कत्ल का केस

83
0

आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते चक्की में बंद सिमर पर हमला कर दिया। जिसमें सिमर समेत तीन और हवालाती गंभीर जख्मी हो गए। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। इनमें से सिमर को गंभीर हालत के चलते अमृतसर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

कपूरथला माडर्न जेल में पुरानी रंजिश को लेकर हुई गैंगवार में एक हवालाती की मौत के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने सात कैदी और 16 हवालातियों समेत 23 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में प्रीजन एक्ट और मारपीट समेत विभिन्न धाराएं भी जोड़ी हैं। थाना कोतवाली पुलिस सिविल अस्पताल में उपचाराधीन तीन जख्मी हवालातियों के बयान कलमबद्ध करने की तैयारी कर रही है। वहीं जेल के सुरक्षा वार्ड व तीन बैरकों के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

माडर्न जेल कपूरथला के सहायक सुपरिंटेंडेंट हेमंत शर्मा ने थाना कोतवाली की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे जेल के कंट्रोल रूम की ड्यूटी पर तैनात वार्डर पूरन सिंह ने सूचना दी कि बैरक नं. 6, 7 व 8 में बंद हवालाती सुरक्षा वार्ड-ई की चक्की नं.17 में बंद 28 वर्षीय हवालाती सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमर निवासी धीरपुर थाना करतारपुर पर पुरानी रंजिश के चलते हमला करने के लिए सुरक्षा दस्ते व फेस-2 के गेट पर इकट्ठे हुए। इनमें राजकुमार उर्फ राजू निवासी मोहल्ला रायका कपूरथला, हवालाती विजय कुमार निवासी बाकू नंगल-जालंधर, कैदी अनु कुमार उर्फ अनु व अरुण कुमार निवासी अंगद देव कालानी लुधियाना, कैदी रणजीत सिंह उर्फ राजा निवासी चुखेड़ा-जालंधर देहाती, हवालाती साजन निवासी लम्मा पिंड जालंधर, हवालाती कमलप्रीत सिंह उर्फ कमल निवासी डरोली कलां जालंधर, कैदी कमलजीत सिंह उर्फ कंवर सैम निवासी होशियारपुर, कैदी पलविंदर सिंह उर्फ पिंदी निवासी हरसा छीना अमृतसर देहाती, हवालाती राहुल कुमार उर्फ राहुल निवासी मिट्ठू बसती जालंधर, हवालाती सुरिंदर सिंह उर्फ सिंदू निवासी जलोके तरनतारन, हवालाती विकास कल्याण उर्फ उर्फ नन्नू निवासी सत नगर जालंधर, कैदी तरसेम सिंह उर्फ जोधा निवासी मिर्जापुर ढिलवां कपूरथला, हवालाती गुरजीत सिंह उर्फ मनी निवासी नूरपुर नकोदर, हवालाती मनीष प्रकाश उर्फ भजन प्रकाश निवासी माडल टाउन होशियारपुर, हवालाती गुरजीत सिंह निवासी मियानी बहादुर सुल्तानपुर लोधी, हवालाती तरसेम सिंह उर्फ सेठी निवासी मिखोवाल बेगोवाल, हवालाती सुखवीर सिंह निवासी रंधावा बरोटा होशियारपुर, हवालाती सूरज सिंह निवासी मोहल्ला पीरदाद बस्ती जालंधर, हवालाती अमन निवासी होशियारपुर, हवालाती संदीप उर्फ साबी निवासी धीरपुर करतारपुर, बंदी संजीव कुमार उर्फ नन्नू निवासी मल्लियां करतारपुर तथा हवालाती दविंदरपाल सिंह उर्फ बुग्गा निवासी भीखा नंगल करतारपुर समेत इनके कई और साथी शामिल थे।

लोहे की रॉड से किया गया था हमला

सभी लोगों के हाथों में लोहे की रॉड हैं, जिससे इन लोगों ने चक्की में बंद सिमर पर हमला कर दिया। जिसमें सिमर समेत तीन और हवालाती गंभीर जख्मी हो गए। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। इनमें से सिमर को गंभीर हालत के चलते अमृतसर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस पर थाना कोतवाली की पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, प्रीजन एक्ट, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थाना कोतवाली के एसएचओ एसआई रमन कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पांच लोहे की रॉड बरामद की हैं। जिस जगह पर घटना हुई है, वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई और कैदी-हवालाती नामजद होंगे। सिविल अस्पताल में भर्ती तीनों जख्मी हवालातियों के बयान लेकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। एक-दो दिन में नामजद कैदी-हवालातियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।