Chandigarh News: मुख्‍यमंत्री भगवंत मान जालंधर में रखेंगे कैबिनेट मीटिंग, 17 मई को सर्किट हाउस में होगी बैठक

79
0

Chandigarh News मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट की मीटिंग जालंधर में रख ली है। 17 मई को होने वाली यह कैबिनेट की मीटिंग जालंधर के सर्किट हाउस में होगी पिछले दिनों लुधियाना के सर्किट हाउस में रखी गई थी। यह बैठक सुबह 1030 बजे की जाएगी।

चंडीगढ़: जालंधर में हुए उपचुनाव की जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी कैबिनेट की मीटिंग जालंधर में रख ली है। 17 मई को होने वाली यह कैबिनेट की मीटिंग जालंधर के सर्किट हाउस में होगी पिछले दिनों लुधियाना के सर्किट हाउस में रखी गई थी। जहां पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के विभिन्न जिलों और कस्बों में भी की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी और कहा कि 17 मई को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग जालंधर के सर्किट हाउस में होगी जहां पर कई बड़े फैसले होने के साथ-साथ लंबित बड़े फैसलों को भी निपटाया जाएगा। इस बैठक में जालंधर से संबंधित विकास कार्यो को भी निपटाया जाएगा। यह बैठक सुबह 10:30 बजे की जाएगी।