जालंधर लोकसभा सीट के लिये आज हो रहे उपचुनाव के लिये मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हो गया है जिसमें 16 लाख से अधिक मतदाता विभिन्न राजनीतिक दलों समेत 19 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा है कि जालंधर के सम्मानित मतदाता, आज शहीदों के अतुलनीय बलिदानों द्वारा प्राप्त वोटर कार्ड का उपयोग अपनी इच्छा से करें…उन लोगों को आगे लाएं जो ईमानदार हैं और लोगों के दर्द और पीड़ा को समझते हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और शिक्षा के मुद्दों की बात करते हैं। बिजली…लोकतंत्र…मजबूत करो।