Punjab News: नाबालिग ने मंगेतर साथ किया बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

78
0

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि बुधवार शाम को गाजी गुल्ला से छह माह की बच्ची के अगवा होने की सूचना मिलते ही थाना दो की पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई और 24 घंटे में ही मामला सुलझा लिया।

छह माह की बच्ची को किडनैप करने वाले आरोपितों को पुलिस ने 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया। रिश्तेदार को बच्चा न होने पर नाबालिग लड़की ने मंगेतर के साथ मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने नाबालिग लड़की सहित चारों आरोपितों को पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आबादपुरा निवासी राहुल भट्टी, इंदरजीत उर्फ चंदन और उषा के रूप में हुई है।

पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि बुधवार शाम को गाजी गुल्ला से छह माह की बच्ची के अगवा होने की सूचना मिलते ही थाना दो की पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई और 24 घंटे में ही मामला सुलझा लिया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपितों से प्राथमिक पूछताछ के दौरान सामने आया कि नाबालिग लड़की के मंगेतर की मासी के घर पर कोई औलाद न होने के कारण घर में झगड़ा होता रहता था।

इससे नाबालिग लड़की ने मंगेतर राहुल भट्टी के साथ मिलकर बच्चा उठाने की साजिश रची। इसके बाद राहुल, इंदरजीत और नाबालिग लड़की एक्टिवा पर सवार होकर बच्चे की तलाश में निकल पड़ते हैं। ब्रज नगर के नजदीक उन्हें कुछ बच्चे खेलते हुए दिखाई देते हैं। आरोपित ने पहले तो बच्ची के भाई को पैसे का लालच देने की कोशिश की, लेकिन भाई के मना करने पर जबरदस्ती बच्ची को उठा कर मौके से फरार हो गए।

बच्चा चोर गिरोह के साथ भी जुड़े हो सकते हैं आरोपितों के तारपुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ के दौरान बच्ची के किडनैप करने का कारण आरोपितों ने रिश्तेदार के घर औलाद न होने का बताया है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। हो सकता है आरोपितों के बच्चा चोर गिरोह के साथ भी संबंध हों। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।