उद्योगपतियों से मीटिंग करते हुए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश पंजाब भाजपा के सह प्रभारी नरेंद्र राणा भाजपा पंजाब के महासचिव राजेश बागा सेलो के प्रभारी राकेश शर्मा व अन्य मीटिंग में उद्योगपतियों के पक्ष में संबोधित करते हुए प्रशांत गंभीर
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश नरेंद्र सिंह रैना राजेश बागा का स्वागत करते हुए उद्योगपति प्रशांत गंभीर प्रेम कुमार महाजन विकास हुरिया परमिंदर मल्होत्रा राजिंदर मेहता अमित कपूर धर्मेंद्र मेहता नरेश जैन सुमित अग्रवाल
नूरपुर रायोवली मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की तरफ से एक एक बड़ी बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत गंभीर के नेतृत्व में हुई जिसमें मुख्य रुप से भारत सरकार में केंद्रीय उद्योग मंत्री श्री सोम प्रकाश जी भारतीय जनता पार्टी पंजाब से के उपाध्यक्ष राजेश बागा जी भारतीय जनता पार्टी पंजाब के सह प्रभारी नरेंद्र राणा जी विशेष रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर उद्योगपतियों की तरफ से सम्बोधित करते हुए प्रशांत गंभीर ने कहा कि जो उद्योगपति नौजवानों को रोजगार देते हैं और देश की आर्थिक व्यवस्था को उठाने में एक बड़ा योगदान देते हैं लेकिन अलग-अलग सरकारों की तरफ से उद्योगपतियों को किसी भी प्रकार का किस की सुविधा नहीं दी गई है दो घड़ी रोड दौड़ पूरी तरह से टूटा हुआ है ना तो यहां पर सीवरेज की व्यवस्था है ना तो यहां पानी की व्यवस्था है और कोई भी किसी तरह का वोट नहीं है जालंधर को किसी भी तरह का कोई भी हवाई अड्डा नहीं दिया गया है अगर व्यापारियों को एयरपोर्ट पर जाना होता है तो दिल्ली चंडीगढ़ एवं अमृतसर की तरफ पलायन करना पड़ता है सर पर अलास्का ग्रुप से चेयरमैन विनय गुप्ता जी ने बोलते हुए कहा कि दुगरी रोड पर आईसीटी बनाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि आईसीटी को जोड़ने वाली कोई भी अप्रोच रोड नहीं है जिस पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आईसीटी के साथ जुड़ने वाली एप्रोच रोड को बनाने के लिए कहा. इस अवसर पर अजय इंडस्ट्री से अजय गोस्वामी जी ने ने कहा की जालंधर शहर को एक भी एयरपोर्ट नहीं दिया गया जिसके लिए व्यापारियों को बहुत दिक्कत होती है और आदमपुर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए कहा. अजय गोस्वामी जी ने आए हुए सभी व्यापारियों का एवं केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के महासचिव राजेश बागा जी ने लोकसभा चुनावों के अंतर्गत 10 मई को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रिंकू अटवाल जी को वोट देने की प्रार्थना की और सूक्ष्म एवं लघु मध्यम उद्योग के सब कामों को केंद्र सरकार से करवाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर नरेंद्र सिंह रैना, नरेंद्र सिंह सग्गू,राजेश कपूर भगवंत प्रभाकर विकास हुरिया, विनय गुप्ता, तुषार जैन, सुनील शर्मा, मलकीत सिंह, गुरचरण सिंह, अमीर सिंह सग्गू, समीर मरवाहा, डिंपल सचदेवा , राजू जैरथ,विवेक गुप्ता, विनय गुप्ता, आशीश तलवाड, प्रेम कुमार महाजन, परमिंदर मल्होत्रा, राजेंद्र कुमार मेहता ,धर्मेंद्र मेहता, सुमित अग्रवाल, राकेश चड्डा, कुलवंत सिंह ,ललित कुमार, मनीष अग्रवाल, लवली कुमार अजय गोस्वामी, आशीश जैन, रिशु कोढल, अमित कपूर, अनिल अग्रवाल , अरुण वर्मा, अशोक अग्रवाल, दीनबंधु दीनानाथ, नरेश जैन, कुणाल घीर, रविंदर सेठी, तजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, व अन्य लोग उपस्थित थे