जालंधर उपचुनाव : जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र Valid, 7 के खारिज

69
0

जालंधर : जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिनमें से 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, जबकि 7 को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए उनमें राज कुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भगत, नीतू, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती और दीपक भगत (सभी निर्दलीय), साथ ही भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल, शिअद (अमृतसर) के सरबजीत सिंह, बसपा के बिंदर कुमार, आप के महिंदरपाल, कांग्रेस की सुरिंदर कौर और शिअद की सुरजीत कौर।

डा. अग्रवाल ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं: अंजू अंगुराल (कवरिंग उम्मीदवार, भाजपा), करण सुमन (कवरिंग उम्मीदवार, कांग्रेस), अतुल भगत (कवरिंग उम्मीदवार, आप) और परमजीत मल्ल (कवरिंग उम्मीदवार, बसपा) इसके अलावा, इकबाल चंद, बलविंदर कुमार और महिंदरपाल के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया।