Jalandhar : पूर्व पार्षद के बेटे का अपहरण, फिरौती के रूप में मांगे 50 हजार

77
0

जालंधर : जालंधर में अकाली दल के पूर्व पार्षद के बेटे को किडनैप कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नकोदर के श्री गुरु तेग बहादर नगर के रहने वाले अकाली दल के पूर्व पार्षद भगवान परुथी के बेटे को कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया, जब वह नकोदर मुरादशाह रोड पर किसी काम से जा रहा था। पुलिस ने उक्त मामले में एक पंजाब पुलिस के होमगार्ड सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित भगवान सिंह परुथी का कहना है कि उनका बेटा शनिवार को किसी काम से मुरादशाह रोड पर जा रहा था तो उक्त होमगार्ड सहित अन्य युवकों ने उसके बेटे को किडनैप कर लिया। आरोपी ने परुथी से कहा कि हमने आपके बेटे को नशा करते हुए पकड़ा है, आप आएं और हमसें मिलें। साथ ही आरोपी ने  फिरौती के रूप में 50 हजार रुपए मांग की। लेकिन जब वह उक्त फिरौती की राशि देने उनके बताए स्थान पर पहुंचे तो आरोपियों द्वारा फिरौती की रकम लेने के लिए भेजे गए दो अनजान आदमी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परुथी ने अपने बेटे की तलाश शुरू की। शाम करीब 7 बजे उनके बेटे को गांव आलोवाल गेट के पास छोड़ गए। केस में पुलिस ने नकोदर कचहरी में तैनात पंजाब होम गार्ड के जवान सहित तीन लोगों के खिलाफ के दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। आरोपियों की पहचान जालंधर निवासी रोहित गिल (होमगार्ड), गुर्परीत सिंह और जैकब्स के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 386, 342, 506, 511 और 34 आई.पी.पी.सी. के तहत केस दर्ज किया गया है।