Jalandhar : शहर के नामी रेस्टोरेंट के खाने में से निकले कीड़े, जोरदार हंगामा

59
0

जालंधर : गुरु रविदास चौक के पास स्थित एक नामी रैस्टोरैंट में गए एक ग्राहक द्वारा ऑर्डर की गई डिश में कीड़े निकले, जिस पर भड़के ग्राहक ने रैस्टोरैंट मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी।

वर्क मिल्क प्लांट के पास रहने वाले पीड़ित सौरभ चौधरी ने पुलिस की दी शिकायत में कहा वह अपने परिवार के साथ उक्त रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आया था लेकिन जब उसके द्वारा एक डिश ऑर्डर कि गई तो उक्त ऑर्डर उसे वेटर देकर गया तो उक्त डिश से कीड़े निकले, जिस पर उसने जब रेस्टोरेंट वालों को इसकी शिकायत कि तो उल्टा रेस्टोरेंट के स्टाफ़ द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिस पर उसने रेस्टोरेंट के स्टाफ सहित मालिक के ख़िलाफ़ थाना मॉडल टाऊन में शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि रेस्टोरेंट मालिक ने वहां बाऊंडर रखे हैं, जिनके द्वारा यह सब दुर्व्यवहार किया गया। उसने आरोप लगाया कि उक्त रैस्टोरैंट पर दुर्व्यवहार करने व गंदा खाना खिलाने के एवज़ में सख़्त से सख़्त करवायी होनी चाहिए।