चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी ने बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
दर्शन सिंह कोटफत्ता एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं। वह 2012 में बठिंडा ग्रामीण से अकाली दल के विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2022 में भुच्चो मंडी हलके से पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल खत्म हो चुका है। लोगों का शिरोमणि अकाली दल से विश्वास पूरी तरह खत्म हो चुका है क्योंकि अब बादल दल भ्रष्ट और स्वार्थी लोगों से भरा हुआ है।