Alert: कहीं आपकी गली में तो नहीं घूम रहे …जल्दी से जल्दी करें Share, पकड़े जाएं ये लोग

65
0

पंजाब डेस्कः अगर आप भी घर के बाहर अपना वाहन खड़ा करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, आज-कल तपती गर्मी में ऐसा गिरोह घूम रहा है, जो आंख झपकते ही आपको कंगाल कर जाएगा। जी हां, कुछ ऐसा ही मामला पंजाब के जिला बटाला का सामने आया है, जहां पेंट-शर्ट पहने 2 बदमाशों ने घर के बाहर खड़े बाइक को बेहद चालाकी से चुरा लिया। इस पूरी घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है, जो हर किसी को सोच में डाल रही है। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते है कि दिन-दिहाड़े 2 युवक बाइक पर एक गली में आते है, वहां कई वाहन खड़े है।

PunjabKesari

इतने में दोनों में से एक नौजवान बाइक से उतरता है और दूसरा बाइक पर बैठा रहता है। वहीं चंद मिनटों में दूसरा नौजवान बाइक को घसीटता हुआ आगे लेकर आया और रफ्फूचक्कर हो गया। देखने को ठीक-ठाक लग रहे है ये बदमाश, लग ही नहीं रहा कि ये दोनों चोरी की वारदात को अंजाम देने आए हैं। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है, जो इस पूरी घटना की जांच कर रही है।