जालंधर : बस्ती बावा खेल क्षेत्र में एच.पी. के पैट्रोल पंप से पैट्रोल डलवा कर आ रहे एक व्यक्ति की एक्टिवा को आग लग गई, जिसके बाद एक्टिवा पूरी तरह जलकर राख हो गई। ए.एस. फार्म की बैकसाइड पर रहते आशु शर्मा नामक उक्त व्यक्ति ने बताया कि चार दिन से एक्टिवा मॉडल-2008 घर में खड़ी थी। वह जैसे ही पैट्रोल डलवा कर पंप से कुछ ही दूरी पर पहुंचे तो अचानक एक्टिवा बंद हो गई। जब वह उसे स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक्टिवा के नीचे आग लगी हुई थी।
आग देखते ही वह साइड पर जाकर खड़े हो गए और उनकी आखों के सामने मिंटों में ही एक्टिवा जलकर राख हो गई। कहा जा रहा है कि किसी युवक ने एक्टिवा को आग लगाई है लेकिन इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।