चन्नी ने किया वीर जवानों के बलिदान का अपमान: जाखड़

68
0

चंडीगढ़, 5 मई पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ आतंकी हमले को भाजपा का चुनावी स्टंट कह कर और इसे आतंकी हमला न मान कर हमारे बहादुर जवानों के बलिदान के साथ साथ देश का घनघोर अपमान किया है। देश उन्हे कभी माफ नहीं करेगा। यह बातें पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने रविवार को कहीं।

उन्होंने कहा कि चन्नी के बयान से कांग्रेस और इंडी गठबंधन का असली चेहरा सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस से इस बारे में अपनी स्तिथि स्पष्ट करने और देश से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है।

जाखड़ ने कहा कि चन्नी बौखलाहट में बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। हमारी सेना सीमा पर पूरी बहादुरी से दुश्मनों का सामना करती है। उन्हीं के कारण पूरा देश सुरक्षित है। लेकिन चन्नी उनके बलिदान का अपमान कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता उन्हें इसका माकूल जवाब देगी।