चंडीगढ़: पंजाब भर में 10 मई दिन शुक्रवार को सरकारी छुट्टी रहने वाली है। इस दिन राज्य भर के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और अन्य व्यावसायिक इकाइयों में छुट्टी रहेगी। दरअसल 10 मई को भगवान परशुराम जयंती है।
इस कारण इस दिन सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके मद्देनजर पंजाब भर में स्कूल, कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इससे पहले 1 मई को मजदूर दिवस के कारण राज्य भर में सरकारी छुट्टी थी।