एक जून को इलैक्शन होने जा रहा है, सर्वे संस्था People Sentiment Inc और news sixes 24 channel द्वारा पंजाब में फिर सर्वे किया गया। 12600 अलग अलग आयू व धर्म के लोगों के विचारों पर आधारित सर्वे पर कुछ खास एक्सपर्ट द्वारा बनाई रिपोर्ट से पंजाब की 13 सीटों पर हरसीट के हिसाब से अलग अलग पार्टीयों की जीत का अनुमान प्रस्तुत किया गया है, एक और बात सर्वे का अंतिम रूप हम सारे उम्मीदवार फाईनल होने पर 15 मई को फिर पेश करेंगे
BJP 0-2
Aap 3-5
Congress 5-7
Akali dal 1-2
Independent 0-2
ऐसा सर्वे के अनुमान है, बाकी अभी इलैक्शन में बहुत उथल पुथल होनी है, महीने का समय है, सो हालात पोलिंग के नजदीक के समय में थोड़ा बहुत बदल सकते हैं।
हमें अपने क्षेत्र, अपने समाज, अपने पंजाब की राजनीतिक ,आर्थिक , समाजिक स्थिति किस दिशा में लेकर जानी है उसे तय करने का एक मौका मिलने जा रहा है। सब बातों पर विचार कर पंजाब और देश हित में मतदान करें
मतदान जरूर करें यह आपका हक है।