जालंधर में टला बड़ा हादसा, इस इलाके में हुआ ब्लास्ट, मची अफरा-तफरी

93
0

जालंधर : शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका भार्गव कैंप में स्थित एक घर में सिलैंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया, जिस कारण घर का काफी सारा सामान जलकर राख हो गया है।

गनीमत रही कि कि हादसे दौरान किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गैस सिलैंडर में अचानक से आग पकड़ ली, जिस कारण हुए ब्लास्ट के बाद घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है तथा मामले की छानबीन कर रही है और घटना बारे जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर आग लगी कैसे।