बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली के 3 स्कूल खाली कराए गए, तलाश जारी

50
0

नई दिल्ली: दिल्ली के तीन स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल और द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

स्थानीय पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया। बम खोजी टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को स्कूलों में भेजा गया है। सर्च टीम को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फरवरी में, आरके पुरम में दिल्ली पुलिस स्कूल में इसी तरह की धमकी अफवाह निकली थी।