नकोदर माथा टेकने आई नाबालिगा से गैंगरेप, कांप उठेगी रूह

72
0

नकोदर : जिला श्री मुक्तसर साहिब मलोट से नकोदर स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने आई 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ बीती रात गैंगरेप होने का समाचार मिला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डी.एस.पी. नकोदर कुलविन्द्र सिंह विर्क, सिटी थाना मुखी इंस्पेक्टर संजीव कपूर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की का मेडिकल करवाकर कई युवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को दिए बयान में श्री मुक्तसर साहिब के एक गांव की पीड़ित नाबालिगा ने बताया कि वह गत दिवस अपनी माता को बताकर बस से नकोदर माथा टेकने आई थी। माथा टेकने के बाद टाइम ज्यादा होने के कारण वह एक डेरे पर रात ठहरने के लिए कमरा लेने के लिए गई तो प्रबंधकों ने उसे बैठने के लिए कहा। कुछ देर बाद जब वह जोड़ा घर गई तो एक लड़का जो अपना नाम कर्ण वासी सुंदर नगर नकोदर बता रहा था, ने उसे कहा कि उसे यहां कमरा नहीं मिलना है। उसके साथ चलो वह उसे कमरा लेकर दे देगा।

उक्त लड़के के साथ एक और लड़का पवन वासी सुंदर नगर नकोदर उसे कमरा दिलाने के बहाने से अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर जालंधर रोड सियाणीवाल गेट के पास एक सुनसान जगह पर ले गए। यहां दोनों उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। उसके शोर मचाने पर वे उसे वापस नकोदर सब्जी मंडी के नजदीक छोड़ गए। वह फिर डेरे में चली गई। यहां मुकेश कुमार यादव वासी सुंदर नगर नकोदर उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर शंकर नहर के किनारे ले गया।

यहां मुकेश यादव ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म। उसने काफी शोर मचाया मगर सुनसान जगह होने के कारण किसी ने उसकी चीख-पुकार नहीं सुनी। फिर उसने फोन कर तीन और लड़कों नवनीत सिंह, चंदन तथा विकराल राज वासी आजाद नगर नकोदर के बुलाया, जिन्होंने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया तथा रात करीब 10:00 बजे अपने साथ मोटरसाइकिलों पर नूरमहल बाईपास ले गए और एक स्कूल के पास खाली प्लाट में उसके साथ दुष्कर्म किया। मुकेश ने फोन कर विक्की वासी मोहल्ला रहमानपुरा तथा अजय कुमार वासी विजय नगर कालोनी नकोदर को बुला लिया जो मौके पर आए लेकिन उसकी हालत देखकर डर गए और लौट गए। फिर मुकेश कुमार उसको विक्की कुमार के घर मोहल्ला रहमानपुरा नकोदर छोड़ गय। यहां विक्की ने दोबारा उसके दुष्कर्म किया तथा रात 1:30 बजे घर से बाहर निकाल दिया। उक्त सारी घटना उसने अपनी मां को फोन पर बताई।