लोकसभा चुनाव: कांग्रेस जल्द करेगी पंजाब में उम्मीदवारों की घोषणा! इन नामों पर लग सकती है मुहर

84
0

जालंधर : बीते दिनों आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में लोक सभा उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी सूची जारी कर दी गई है। वहीं अन्य पार्टियों द्वारा कुछ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस द्वारा पंजाब के बाकी रहते उम्मीदवारों का ऐलान एक-दो दिनों में हो जाने के आसार हैं।

बताया जा रहा है कि खडूर साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह के बेटे को चुनाव मैदान में उतारे जाने की संभावना है। इस समय खडूर साहिब के मौजूदा सांसद मैंबर जसबीर सिंह डिंपा हैं, जिन्होंने बीते दिनों ही कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। श्री आनंदपुर साहिब सीट पर पूर्व विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. सिंह का नाम चल रहा है। होशियारपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद स्वर्गीय संतोख चौधरी की बेटी का नाम लिया जा रहा है।