Jalandhar : रंजिश के चलते तेजधार हथियारों से परिवार पर हमला, कई घायल

65
0

जालंधर : शहर में एक परिवार पर तेजधार हथियारों व ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर शहर में पड़ते इलाका माडल हाऊस में एक घर पर ईंट पत्थर चले हैं, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले युवकों ने उन पर हमला बोला है तथा तेजधार हथियारों व ईंटों से वार कर कईयों को घायल कर दिया है। पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि ये युवक अकसर उनके घर के बाहर खड़े रहते थे, तथा उन्हें बार-बार रोकने पर भी वे नहीं रुक रहे थे। इसी रंजिश में आकर उन्होंने आज उनके परिवार पर हमला किया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।