अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की बिगड़ी तबीयत

99
0

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अचानक तबीयत बिगड़ गई है।

सुखबीर सिंह बादल पिछले कई दिनों से बढ़ती गर्मी के बीच “पंजाब बचाओ यात्रा” पर लगातार डटे हुए थे और लोगों से मिल रहे थे, जिसके बाद उनकी सेहत में थोड़ी गिरावट देखी गई है। सूत्रों के मुताबिक, अब वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया “पंजाब बचाओ यात्रा” की कमान संभालेंगे।

“पंजाब बचाओ यात्रा” आज लुधियाना के पायल से निकलने वाली थी, लेकिन अब इस यात्रा का नेतृत्व बिक्रम सिंह मजीठिया करेंगे। अकाली दल सूत्रों के मुताबिक सुखबीर बादल को डायरिया हो गया है, जिसके चलते अब उनका यात्रा में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।