Breaking: पंजाब के इस जिले में पुलिस मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां

63
0

मानसा : मानसा में बीते दिन 2 मेडिकल स्टोर्स पर फायरिंग करने वालों के साथ आज पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें 1 पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने इस वारदात में शामिल 4 व्यक्तियों को 2 हथियारों और 1 गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने बीते दिन एक मेडिकल स्टोर पर गोली चलाने की कोशिश की और रामबाग में मेडिकल स्टोर पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए थे।

आज मानसा पुलिस ने जब इन हमलावरों को गांव ख्याला कलां में घेर लिया तो उन्होंने भी जवाब में पुलिस पर गोली चला दी। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है जबकि 4 हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया। इन व्यक्तियों से 2 पिस्तौल और एक गाड़ी पुलिस ने बरामद की है।