लुधियाना में फैक्टरी के अंदर तक पहुंचा डाइंग का पानी, विरोध जताने पर हुई हाथापाई

58
0

लुधियाना: कक्का रोड इंडस्ट्रियल वैल्फेयर एसोसिएशन व पंजाब डायर्स एसोसिएशन में विवाद गहराता जा रहा है। डाइंग का पानी सीवर ओवरफ्लो होकर आए दिन कक्का रोड इंडस्ट्रियल वैल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन नरिंदर सिंह की फैक्टरी नरिंदर टैक्सटाइल के अंदर तक पहुंच जाता है, जिसकी वजह से उद्यमियों के दोनों गुटों में तनाव चल रहा है। शुक्रवार को फिर से डाइंग का पानी ओवरफ्लो होकर नरिंदर टैक्सटाइल के अंदर आया तो फैक्टरी मालिक ने सीवर की होदी खोलकर देखी, जिसके बाद डाइंग के मालिक व उनमें विवाद होने लगा। देखते ही देखते दोनों की फैक्टरियों में काम करने वाले वर्कर भी बाहर आ गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के सामने भी हाथापाई होती रही। यह सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। बाद में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें आई और वो अस्पताल में भर्ती हो गए।