मशहूर गायक Jazzy B की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ Notice

50
0

पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक जैजी बी एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे है। दरअसल, जैजी बी अपने किसी नए गाने को लेकर मुश्किलों में घिर गए है। इस मामले में महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार एक सप्ताह के अंदर-अंदर अपना पक्ष ई-मेल के जारी भेजने को कहा है। बता दें कि जैजी बी ने अपना नया गााना “मड़क शकीनां” दी में महिलाओं के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल किया है, जिस कारण यह सारा मामला खड़ा हुआ है।