जालंधर- पूर्व विधायक शीतल अंगुराल मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, शीतल अंगुराल की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जस्मिन उनके साथ इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट से जुड़े किंगपिन मनी ठाकुर है। कहा जा रहा है की लोक सभा चुनावों के बीच अब जालंधर पुलिस, जालंधर वेस्ट से आम आमदी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल को लपेटे में लेने की तैयारी कर रहीं है. वह का नाम इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट केस में नामजद करने की तैयारी में है।
सूत्रों से बता चला है कि जालंधर सिटी पुलिस द्वारा पंजाब सरकार को एक रिपोर्ट लिखकर भेजी गई है। जिसमें पुलिस ने दावा किया है कि जालंधर से कूरियर कंपनी के जरिए अफीम की सप्लाई मामले में शीतल और उसके करीबियों का हाथ है। हालांकि इसे लेकर जालंधर के पुलिस कमिश्रनर स्वप्न शर्मा ने कहा है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अब पुलिस इस पर क्या जांच करती है और क्या फैसला आता है ये तोह आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल इस मामले में पूर्व विधायक का कहना है की वह बिलकुल बेक़सूर है.