टोल प्लाजा से गुजरना होगा और महंगा, इस दिन से टोल टैक्स की दरों में होगी बढ़ोतरी

58
0

चंडीगढ: देश के वाहन चालकों की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि वाहन चालकों की जेब ढीली होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने 1 अप्रैल से हाईवे पर टोल बढ़ाने का ऐलान किया है। एनएचएआई को केंद्र से मंजूरी मिल गई है।

हरियाणा के कई हाईवे, एक्सप्रेसवे, केएमपी, नारनौल-चंडीगढ़ एक्सप्रेसवे, खेड़की दौला टोल प्लाजा, दिल्ली-पटियाला हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा, जिंद-गोहाना-सोनीपत हाईवे पर लुदाना टोल प्लाजा, गुड़गांव-सोहना हाईवे पर घामडोज टोल, हिलालपुर के टोल प्लाजा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, हिसार-चंडीगढ़ हाईवे-152 पर सभी हाईवे पर टोल प्लाजा 5 रुपये से 25 रुपए तक बढ़ाया जाए।

सैनीमाजरा टोल प्लाजा, घरौंदा टोल प्लाजा, घग्गर टोल प्लाजा, मकड़ौली टोल प्लाजा, देहर टोल प्लाजा, तमशाबाद टोल प्लाजा, पानीपत टोल प्लाजा, डीघल टोल प्लाजा, सोनीपत में झरोटी टोल प्लाजा और सिरोही टोल प्लाजा पर निजी वाहनों के लिए 5-10 रुपये की बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि पहले टोल दरें 5-7 साल में एक बार बढ़ाई जाती थीं। अब ये दरें लगभग हर साल नवीनीकृत की जा रही हैं।

दरअसल, हर साल टोल की समीक्षा की जाती है और 1 अप्रैल से नई दरें लागू की जाती हैं। वहीं, एनएचएआई की ओर से नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स 2 से 5 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा। टोल के 20 किमी के दायरे के वाहन मालिक 330 रुपये के बजाय 340 रुपये में मासिक पास बना सकेंगे। करनाल के बसताड़ा, पानीपत शहर के डाहर टोल, जींद के खटकड़, बदोवाल और लुदाना टोल पर टैक्स बढ़ेगा।