बठिंडा: छोटे सिद्धू मूसेवाला को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। परिवार ने फैसला किया है कि लोग डेढ़ महीने तक छोटे सिद्धू को नहीं देख पाएंगे। इस बीच, मां चरण कौर और छोटा सिद्धू हवेली में नहीं रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक मूसेवाला का परिवार कुछ दिनों के लिए बठिंडा में रहेगा। कुछ दिन पहले चरण को मां चरण और छोटे सिद्धू ने हवेली में पाया था और इस मौके पर सिद्धू के फैंस और आसपास के लोगों में काफी उत्सुकता है। पूरे गांव में शादी जैसा माहौल है। हवेली के बाहर लड्डू बंट रहे हैं, भाषण हो रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच मूसेवाला के फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है कि अब लोग डेढ़ महीने तक नन्हें सिद्धू से नहीं मिल पाएंगे।
आपको बता दें कि माता चरण कौर ने 17 मार्च को आईवीएफ तकनीक के जरिए नन्हें सिद्धू को जन्म दिया था और पिछले शनिवार को माता चरण कौर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।