अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं चरण कौर, सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का हुआ गृह प्रवेश; हवेली में उत्सव जैसा माहौल

99
0

सिद्धू मूसेवाला ही में फिर से खुशियां लौट कर आयी है. दरअसल, सिद्धू मुसेवाला की सुनसान और गमगीन हवेली में छोटे भाई ने जन्म लिया है. सिद्धू के छोटे भाई ने आज अपने घर में पहला कदम रखा है. आज माता चरण कौर और शुभदीप सिंह सिद्धू को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद दोनों अपने घर में पहुंचे है. चरण कौर के दुसरे बेटे की ख़ुशी पूरे गाँव में देखि जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच मूसेवाला की हवेली में शुभदीप का गृह प्रवेश कराया गया।

आपको बताएं दें की चरण कौर ने शुभदीप सिंह सिद्धू को बठिंडा के अस्पताल में जन्म दिया था. वहीं, माता चरण कौर और शुभदीप को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गांव की महिलाओं और परिवार के सदस्यों ने सिद्धू की हवेली और पुराने घर को सजाया है।