पिछले कई दिनों से मुसीबतों में घिरे एल्विश यादव को आखिरकार थोड़ी राहत मिल ही गयी है. जहर देने के मामले में कोर्ट ने यादव को राहत देते हुए जमानत दे दी है. दरअसल, यूट्यूबर एल्विश यादव को आज गौतमबुद्धनगर जिला अदालत ने 50-50 हजार रुपए के दो जमानत राशि पर बेल दी है। आपको बता दें की एल्विश यादव को रविवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
क्या था मामला?
एल्विश को कोबरा कांड केस में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप है यूट्यूबर रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करते हैं. इतना ही नहीं एल्विश पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम लगा. नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. आदेशानुसार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया था. खबरें हैं पुलिस पूछताछ में एल्विश ने कबूल किया कि वो सांपों के जहर की सप्लाई करते थे. इतना ही नहीं उन्हें ‘कंटेंट क्रिएटर’ सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट के मामले में अगले सप्ताह गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया जाएगा।