हार के बाद टीम इंडिया को PM मोदी ने दिया हौसला, कहा- हम आपके साथ खड़े है हमेशा

70
0

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैम्पियन बनी है वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। साथ ही भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद निराशा के साथ खत्म हुआ है। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को सांत्वना दी। उन्होने लिखा कि प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था। आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया। हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं।