होशियारपुर : महिलपुर में 75 वर्षीय एक बुजुर्ग रातो रात करोड़पति बन गया। शीतल सिंह करीब 2 साल से ग्रीन व्यू पार्क के बाहर से लॉटरी विके्रता संदीप कुमार पीएन अग्रवाल से लॉटरी की टिकट खरीद रहे थे और हर बार इसी उम्मीद में रहते थे कि शायद इस बार किस्मत साथ देगी और वह पल आया जब किस्मत ने उसका साथ दिया और बुजुर्ग ने लॉटरी में अढ़ाई करोड़ रुपए जीते। उन्होंने बताया कि वह दवाई लेने होशियारपुर आए थे तो सोचा कि लॉटरी ले चलता हूं। उन्हें क्या पता था कि यही लॉटरी उनकी किस्मत चमका देगी। जब दैनिक सवेरा के पत्रकार ने बुजुर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस तरह बच्चे कहेंगे उसी तरह रुपए का इस्तेमाल करेंगे।