76 नए Aam Aadmi Clinic: AAP सुप्रीमो Arvind Kejriwal ने CM Mann और पंजाब वासियों को दी बधाई

76-new-aam-aadmi-clinic-aap-supremo-arvind-kejriwal-congratulated-cm-mann-and-people-of-punjab

138
0

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम मान द्वारा आज़ादी के 76 वर्ष पूरे होने पर पंजाब में खोले गए 76 नए आम आदमी क्लीनिक पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता दिवस के इस मौक़े पर पंजाब में 76 नए आम आदमी क्लीनिक और शुरू हो रहे हैं। पंजाब अब रूकेगा नहीं.. क्योंकि पंजाब के लोगों ने एक बेहतर भविष्य को चुना है। मान साहब और पंजाब के सभी लोगों को बधाई।