जंगल में किया हिरण का शिकार, पकड़े गए 4 आरोपी

72
0

गरियाबंद। वन प्राणी शिकार मामले में गरियाबंद वन विभाग ने आरोपियों को दबोचा है. पहला मामला मैनपुर वन परिक्षेत्र से जुड़ा हुआ है. बीती रात करीबन 9 बजे कोदोभाठा के जंगल से 2 हिरण का शिकार कर 4 आरोपी गांव की ओर ले जा रहे थे. वन अमला ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी अवध राम,लोचन व हेमंत को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. एसडीओ राजेंद्र सोरी ने कहा की पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में भेजने की तयारी की जा रही है. मामले से जुड़ा एक आरोपी फरार जिसकी गिरफ्तारी के लिए पतासाजी किया जा रहा है.