लड़की के चक्कर में आपस में भिड़े गए युवक, चले तेजधार हथियार, घटना CCTV में कैद

113
0

अमृतसर : प्रेम संबंधों के चलते जिले में 2 पक्षों में सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली। घटना यहां संधू कॉलोनी से है। दरअसल, एक लड़की के प्यार के चक्कर में 2 युवकों में झगड़ा हो गया और इस दौरान तेजधार हथियार भी चले। फिलहाल यह पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना की जानकारी देते हुए एसएचओ कपिल कौशल ने बताया कि 2 युवक बाजार में एक दुकान पर काम करते हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। एक लड़की के पीछे दोनों में बहस हो गई और एक युवक ने दूसरे को थप्पड़ मार दिया। इस दौरान विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दूसरे युवक ने रंजिश रखते हुए अपने साथियों के साथ उक्त युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करने आ गया, लेकिन तब तक युवक बाजार से जा चुका था।

यह पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना से पूरे बाजार में दहशत फैल गई और दुकानदारों ने पुलिस को शिकायत दी है। दुकानदारों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान कर रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।