भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन, रंगे हाथों पकड़ी महिला ASI

64
0

बरनाला: थाना शहणा में तैनात महिला ए.एस.आई. मीना रानी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते मैडम राजपाल कौर इंस्पैक्टर विजीलैंस ब्यूरो ने अपनी टीम सहित रंगे हाथों काबू कर लिया है। मैडम राजपाल कौर को जब पूछा गया कि इसको किस शिकायत पर काबू किया गया है तो उन्होंने कहा कि प्रैस कॉन्फ्रैंस करके सारा खुलासा किया जाएगा।